UGC क्या है UGC के कार्य UGC NET क्या है

UGC क्या है UGC के कार्य UGC NET क्या है

यूजीसी क्या है (what is UGC) 

यूजीसी का फुल फॉर्म यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (University grant commission)जिसे हिंदी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कहा जाता है यूजीसी एक भारत सरकार की वैधानिक निकाय है जो भारत के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए नीति नियमन का कार्य करती है ।

भारत में उच्च शिक्षा के लिए सभी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों के लिए परीक्षा का मानक तैयार करती है ताकि सभी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में एक समान परीक्षा का लेबल तैयार कर सके ।
यह विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लिए नियम बनाती है और जो नियम के  अनुरूप कार्य ना करे उनके विरुद्ध कार्यवाही भी करती हैं।

 

यूजीसी का इतिहास (History of UGC)

‌तो चलिए हम देखते हैं यूजीसी(UGC) की स्थापना कैसे हुई? यूजीसी की स्थापना के लिए सर्वप्रथम 19वीं शताब्दी में वायसराय लार्ड मैकाले ने की थी सिफारिश की थी इसके बाद 1925 में इंटर यूनिवर्सिटी बोर्ड(inter university board) की स्थापना की गई इसे बदलकर भारतीय विश्वविद्यालय संघ(indian university federation)  रख दिया गया, स्वतंत्रता के पश्चात। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की अध्यक्षता में University education commission बनाया  गया और इसे 1953 मे UGC मे बदल दिया गया।

UGC को 28 दिसम्बर 1953 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलम ने यूजीसी को 1956 के एक अधिनियम के तहत पारित कर सरकार के अधीन लाया ।

 इस कमीशन के अंतर्गत भारत के जितने भी विश्वविद्यालय हैं एवं कॉलेज हैं उनमें शिक्षा की आवश्यक  मानको के आनुरुप शिक्षा में सुधार का कार्य किया गया। इसके बाद 1956 मे UGC act  के तहत कानूनी दर्जा मिला।

यूजीसी UGC की स्थापना क्यों की गई? 

UGC  का गठन शुरू में  1945 में दिल्ली विश्वविद्यालय बनारस विश्वविद्यालय एवं अलीगढ़ विश्वविद्यालय के तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के संचालन एवं काम को देखने के लिए किया गया था बाद में इसे 1947 में भारत के समक्ष विश्वविद्यालय को देखने के लिए एवं विश्वविद्यालयों को चलाने के लिए जिम्मेदारी दे दि गई।

यूजीसी के उद्देश्य:

‌ यहां भारत के समस्त विश्वविद्यालय महाविद्यालय के लिए नियम एवं मानकों का निर्धारण करता है एवं उन्हें अनुदान प्रदान करता है ताकि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय अपनी ताकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय जरूरी मानकों को पूरा कर सकें । 

यूजीसी(UGC) का मुख्यालय दिल्ली में है। 

यूजीसी(UGC) के क्षेत्रीय कार्यालय 

1.भोपाल 

2.कोलकाता 

3.हैदराबाद

4.गुवाहाटी 

5.बेंगलुरु

6.पुणे

यूजीसी के प्रथम अध्यक्ष  – शांति स्वरूप भटनागर थे

 UGC के वर्तमान अध्यक्ष – प्रोफेसर मामी डल जगदीश कुमार है

उच्च शिक्षा के लिये कार्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निम्न 15 संस्थानों द्वारा किया जाता है।

1.अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)

2.भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI)

3.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)

4.दूरशिक्षा परिषद (DEC)

5.भारतीय बार परिषद (BCI)

6.राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE)

7.भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI)

8.भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI)

9.भारतीय नर्सिंग परिषद (INC)

10.भारतीय दंतचिकित्सा परिषद (DCI)

11.केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद (CCH)

12.केन्द्रीय भारतीय औषधि परिषद (CCIM)

13.पुनर्वास परिषद(RC) 

14.राष्ट्रीय ग्रामीण संस्था परिषद(NCRI)

15.उच्च शिक्षा राज्य परिषद(SCHE)

मुल्याकंन :

1.विश्वविद्यालयों की वित्तीय स्थिति का आकलन अच्छे से किया गया है

2.हर 5 साल में कॉलेज का मूल्यांकन

3.विश्वविद्यालयों को जोड़कर राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र में सफलता पाई है

4.परीक्षा प्रणाली में नए-नए प्रयोग कर उसे अद्यतन बनाए रखने का प्रयास किया गया है

5.दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा

6.सेवानिवृत्त शिक्षकों का सलाह लिया है

7.Covid के दौर में शिक्षा को प्रभावी बनाए रखने का प्रयास किया है।

यूजीसी के कार्य:

‌ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को अनुदान प्रदान करता है।

‌यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय में शोध अनुसंधान नवाचार में प्रयास को बढ़ावा देता है।

‌ यह भारत में शिक्षा व्यवस्था को नियंत्रण  करता है।

‌यह भारत के समस्त विश्वविद्यालयों की संचालन के नियम बनाता है।

‌ भारत के विश्वविद्यालय में शिक्षा और परीक्षा का मानक तैयार करता है।

‌यहां यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्रार्थी डिग्री डिप्लोमा को मान्यता प्रदान करता है।

‌ यह देश भर में बिना मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय महाविद्यालय की जांच करता है एवं जांच यूजीसी के अनुरूप मानकों के अनुसार ना पाने पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों पर कार्यवाही भी का करता है।

UGC की आलोचना

गवर्नमेंट वर्क कल्चर का शिकार होकर नीती पक्षाघात हो गया है।

 स्टेट यूनिवर्सिटीज का यह मानना है कि वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी को पक्षपात करता है।

यूजीसी के शीर्ष पदों पर विचारधारा विशेष के प्रभुत्व को बैठा कर शिक्षा के दिशा को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उच्च शिक्षा में फंड की कमी के कारण अनुदान प्रभावित हो रहा है।

नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षा में जो बदलाव लाए गए हैं यह सारे यूजीसी की सत्ता को प्रभावित करते हैं।

 यूजीसी ने हाल ही में यूनिवर्सिटी में बढ़ती अराजकता हिंसा पर ध्यान नहीं दे रहे ।

कोविड-19 द्वार में उच्च शिक्षा आबाद रहे इस संदर्भ में कोई प्रभावी तैयारी नहीं दिख रही। 

यूजीसी UGC का भविष्य

देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भारत सरकार ने  यूजीसी(UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई (AICTE)को समाप्त कर उनके स्थान पर एक उच्च शिक्षा बनाने जा रही है जिसका नाम हायर एजुकेशन एंपावरमेंट रेगुलेशन एजेंसी (Higher education empowerment regulation agency) HEERA हीरा रखा गया है अभी इस से रिलेटेड नियम बनाने की तैयारी चल रही है ताकि भविष्य में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य कर सकें एवं शिक्षा को बेहतर कर सके।

UGC NET क्या हैं:

UGC NET का फुल फॉर्म(National eligibility test) है यह एक eligibility एग्जाम है यह एक national leval का एग्जाम है,जिससे आप assistant professor and  junior research fellowship के लिए eligibal हो सकते है किया। यह एक्जाम यूजीसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( UGC) कंडक्ट करवाता है

आशा करते है UGC से related यह आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा , पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ share , और कुछ बताना या पूछना हो तो comment करके जरूर बताइए।

Thank you…..

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *