NCTE क्या है? What is NCTE?

NCTE क्या है? What is NCTE?

Hello दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे NCTE क्या है इसे क्यों बनाया गया,एनसीटीई के कार्य क्या – क्या है ?

एनसीटीई(NCTE) का फुल फॉर्म क्या होता है 

NCTE  के उद्देश्य क्या – क्या है ?

एनसीटीई (NCTE)की कमियां कौन – कौन सी है ।  एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा का होना बहुत जरूरी है , ओर अच्छी शिक्षा अच्छे शिक्षक से मिलती है इसीलिए सरकार ने अच्छे शिक्षको के लिए कुछ जरूरी नियम कानून बनाए गए है जिससे शिक्षक सही मिले एवं शिक्षा का स्तर ठीक रहे।

What is NCTE ? NCTE क्या है?

NCTE एक संविधानिक संस्था है , यह एनसीटीई ncte एक्ट 1993 से बना है  जो teachers के लिए नियम बनाती है, यह teachers को प्रशिक्षण और  teaching skills को डेवलप करने में मदद करती है तथा  शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाई जा सके ।

गठन : 1995 

मुख्यालय : नई दिल्ली 

प्रकृति :

 संविधानिक निकाय ।

NCTE का fullform क्या है?

English –

National council for teacher education)

हिंदी  :

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद

NCTE ka उद्देश्य : 

 देश की शिक्षा प्रणाली का मानवीकरण व उसका योजनाबद्ध तरीके से  विकास करना ।

NCTE के कार्य /भूमिका

1973 में इसे शिक्षक शिक्षा आयोग के नाम से लाया गया जो एनसीईआरटी का सलाहकारी निकाय था जो एनसीईआरटी का सहकारी संगठन था ,लेकिन 1995 से एक स्वतंत्र संगठन बना इसके कार्य

1.शिक्षकों के शिक्षण संबंधी पहलुओं का आकलन करना और इस बारे में केंद्र राज्य यूजीसी को सलाह देना ।

2.शिक्षक शिक्षा से जुड़े नीति व मानकों को तय करना ।

3.बदलते वातावरण के साथ साथ इसके पाठ्यक्रम में  बदलाव लाना ताकि शिक्षण नवीनतम तरीकों से परिचित रहे ।

4.शिक्षक शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रमों के लिए उनकी नियम तम योग्यता तय करना फीस, छात्रवृत्ति तय करना ।

5.पूरे देश में शिक्षक शिक्षा का पाठ्यक्रम एक जैसा बना रहे इस संदर्भ में सुझाव देना।

6. शिक्षक शिक्षा के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय पद्धति का अध्ययन करना ताकि उसमें समा स्वामी जी को जोड़ा जा सके ।

शिक्षा के बाहय आयाम जैसे प्रोढ शिक्षा ,यौन शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा ,अंशकालीन शिक्षा इन सब मामलों में शिक्षकों को कैसे तैयार किया जाए ।

7.शिक्षकों के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए यह संस्था विशेष तरीकों से कार्य कर रही है।

NCTE की कमियां

निसंदेह इस संस्था में सक्षम व योग्य शिक्षकों को सामने लाने में भूमिका निभाई है शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े नई-नई कोर्सेज सामने लाई है। शिक्षक प्रशिक्षण को प्रासंगिक बनाया है लेकिन

1.शिक्षक से जुड़े सरकारी सरकारी व निजी कॉलेज में भारी अंतर दिखाई देती है निजी कॉलेजों में मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जाता ।

2.यह शिक्षा अभी भी गांव गरीब तक नहीं पहुंचता है सरकारी कॉलेज में सीमित होते हैं पर निजी कॉलेज में फीस बहुत अधिक होता है ।

3.पाठ्यक्रम में एकरूपता का अभाव है।

4. कॉलेजों में पढ़ा रहे शिक्षकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है ।

5.शिक्षक शिक्षा के अंतर्गत न्यूनतम मापदंडों का सही ढंग से पालन नहीं होता है।

6. यहां पाठ्यक्रम पूरी करना परीक्षा  समय पर लेने से जुड़ी कोई नियम नहीं हैं। इन पाठ्यक्रम व कोर्सेस के अंतर्गत जो पाठ्यक्रम है वह अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक के मानकों के अनुरूप नहीं है।

आशा करते है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको NCTE की जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तो के साथ share  करिए  और अपने अपने विचार comment करके जरूर बताइए।

Thank you….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *